किसानों की मांग को लेकर तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा

तेलंगाना विधानसभा में किसानों की समस्याओं पर चर्चा कराने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आज प्रश्नकाल के दौरान सदन में नारेबाजी की। ;

Update: 2017-10-27 13:56 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा में किसानों की समस्याओं पर चर्चा कराने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आज प्रश्नकाल के दौरान सदन में नारेबाजी की। 

कांग्रेस ने किसानों की मांग को लेकर विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ भी सदन में नारेबाजी की है। 

पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं द्वारा विधानसभा ‘घेराव’ की कोशिश को विफल कर दिया तथा कई लोगों को हिरासत में लिया है। कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर सरकार की विफलताओं के खिलाफ ‘चलो एसेंबली’ का आह्वान किया था। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की समस्याओं को ईमानदारी से हल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गैरकानूनी ढंग से हिरासत में लिया है। 

Tags:    

Similar News