पेट्रोल बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस का जयपुर में जगह-जगह प्रदर्शन

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में राजधानी जयपुर में जगह-जगह प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।;

Update: 2018-05-25 17:09 GMT

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में राजधानी जयपुर में जगह-जगह प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

पार्टी के प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस के सभी 16 ब्लॉकों में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया।

इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के बाद कावंटिया सर्किल के चारों तरफ कार को रस्सी से खींचकर पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ रोष जताया। 

 खाचरियावास ने कहा कि जब तक पेट्रोल डीजल की दरें कम नहीं होगी तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की दरें कम होने के बावजूद केन्द्र की भाजपा सरकार रोज पेट्रोल-डीजल की दरें बढाकर आम आदमी की कमर तोड़ रही है। 

Tags:    

Similar News