दिग्विजय के ट्वीट पर टिप्पणी से कांग्रेस का इनकार

कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के प्रधान मंत्री नेरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए आज कहा कि इस बारे में श्री सिंह खुद स्पष्टीकरण दे चुके हैं;

Update: 2017-09-08 23:23 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के प्रधान मंत्री नेरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए आज कहा कि इस बारे में श्री सिंह खुद स्पष्टीकरण दे चुके हैं।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि श्री सिंह इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं और पार्टी को इस पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है।
श्री सिंह ने आज अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर टैग की है जिसमें प्रधानमंत्री के चित्र के साथ अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया गया था जिसकी भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आलोचना की थी।

बाद में श्री सिंह ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया कि उन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बेवजह और अनावश्यक आरोप लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने और न ही चित्र में की गयी टिप्पणी में प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी अपशब्द का इस्तेमाल हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News