राजीव गांधी के समर्थन में खुलकर आई कांग्रेस, कहा आईएनएस विराट पर झूठ बोल रहे हैं मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी के आईएनएस विराट पर छुट्टियां मनाने वाले बयान के बाद बवाल;

Update: 2019-05-09 19:22 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विराट पर छुट्टियां मनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथन को सरासर झूठ करार देते हुए कहा है कि उन्हें हार का एहसास हो गया है और इसलिए हताशा में इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी पद की गरिमा का ध्यान रखे बिना बेतुके बयान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री पद पर बैठेे व्यक्ति से इस स्तर तक गिरकर बयान देने की उम्मीद नहीं की जा सकती लेकिन ऐसा लगता है कि मोदी अपनी हार सामने देख घबरा गये हैं और परेशान होकर इस तरह की बातें कह रहे हैं।

इससे पहले पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ ऊल-जलूल आरोप लगा रहे हैं लेकिन नौसेना के एक अधिकारी ने उनके झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत वाइस एडमिरल विनोद पसरीचा ने कुछ समाचार माध्यमों से कहा है कि श्री मोदी झूठ बोल रहे हैं। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री गांधी उस समय सरकारी यात्रा पर थे। वह आईएनएस विराट पर छुट्टियां मानने नहीं गये थे।

उन्होंने कहा कि मोदी लगतार झूठ बोल रहे हैं और लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन देश का मतदाता असलियत समझता है और उन्हें गुमराह नहीं किया जा सकता।

मोदी ने पहले बोफोर्स सौदे से जुड़े मामले पर झूठ बोला था। न्यायालय ने 2004 में इस बारे में फैसला दे दिया था लेकन उसके खिलाफ अपील 2018 के आखिर में की गयी ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके। 

कांग्रेस प्रवक्ताओं ने दावा किया कि आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर श्री मोदी को चुनाव में हार दिखाई दे रही है और वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठ बोल रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से दो साल पहले जिस सरकार ने उनकी सुरक्षा घटाई थी उसे भारतीय जनता पार्टी समर्थन दे रही थी।

उन्होंने कहा कि मोदी तीस साल पुरानी बात उठा रहे हैं जिसका कांग्रेस जवाब दे रही है लेकिन वह 30 महीने पुराने राफेल सौदे के बारे में जवाब नहीं दे पर रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News