कांग्रेस का ईडी के खिलाफ प्रदर्शन, भाजपा का फूंका पुतला
शराब कारोबारी द्वारा न्यायालय मे खुलासा करना की उस पर ईडी द्वारा कथित शराब घोटाले मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिजनो का नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है;
रायपुर। शराब कारोबारी द्वारा न्यायालय मे खुलासा करना की उस पर ईडी द्वारा कथित शराब घोटाले मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिजनो का नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके विरोध मे आज शहर जिला कांगे्स द्वारा ईडी और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन के सामने कार्यकर्ताओ ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही भाजपा और ईडी का पुतला भी दहन किया।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे पिछले 4 वर्षो से कांग्रेस की सराकार ने बहुमुखी विकास किया। और सभी वर्गो का ख्याल रखा। छत्तीसगढ़ के कोने कोने मे विकास की गंगा बह रही है चाहे किसान हो या मजदूर व्यापारी हो या उद्योगपति युवा हो या महिला किसी भी वर्ग को अछूता नही छोड़ा हर वर्ग सभी वर्गो को ध्यान मे रखते हुए योजनाएं बनाई और इन योजनाओ की सफलता को देखते हुए भाजपा बौखला गई है।
सत्ता लोलुप भाजपा जो बिना सत्ता के रह नही पाती है जैसे मध्यप्रदेश हो या महाराष्ट्र इनके द्वारा पीछे के दरवाजे से सरकार बनायी वैसे छत्तीसगढ़ मे नही कर पाई। भाजपा ईडी का दुरूपयोग कर छत्तीसगढ के नेताओ को प्रताडि़त करने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रही है।
छत्तीसगढ़ की योजनाओ की सफलता का डंका पूरे देश मे बज रहा है। इसलिए भाजपा ऐन केन प्रक्ररण ईडी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रही है और सत्ता के बिना रह नही पा रही है।
इस पुतला दहन कार्यक्रम मे कन्हैया अग्रवाल अरूण जंघेल नवीन चंद्राकर सहदेव व्यवहार माधव साहू राकेश धोतरे शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे अविनय दुबे .श्रीनिवास सुयश शर्मा कमलेश नथवानी माधव छूरा सचिन शर्मा लक्की ठाकुर संगीता दुबे पिंकी बाघ गंगा यादव पप्पू ईरानी मनोज पाल नरेश गढपाल मुन्ना मिश्रा जयनारायण जलछत्री वारेन साहू अन्नु साहू मोहसिन खान, नवीन केसरवानी आदि उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस ने ब्लॉकों में किया पुतला दहन
जिला कांग्रेस रायपुर के द्वारा रायपुर जिले के सभी ब्लॉकों में अभनपुर, आरंग, धरसीवा ,खरोरा, तिल्दा, बिरगांव सहित सभी ब्लॉकों में आज भाजपा का पुतला दहन किया गया । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ऊधो वर्मा ने कहा भाजपा द्वारा इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि को खराब करने की कोशिश किया जा रहा है ।
जिस प्रकार ,ई डी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाकर उसे मुख्यमंत्री एवं उसके परिवार का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी ब्लॉकों में भाजपा का पुतला दहन किया गया ।
भाजपा के इस कृत्य का घोर विरोध करते हुए पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रायपुर धरसीवा में सामिल हुए।