कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ और रोज़गार बढ़ाने का संकल्प लिया

किसानों का कर्ज माफ करने, बटाईदारों को ब्याज मुक्त कर्ज देने तथा युवाओंं और ग्रामीण महिलाओं के लिए खासतौर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने का संकल्प लिया है।

Update: 2018-03-17 17:39 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने देश में कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व संकट पर गहरी ​चिंता व्यक्त करते हुए ​किसानों का कर्ज माफ करने, बटाईदारों को ब्याज मुक्त कर्ज देने तथा युवाओंं और ग्रामीण महिलाओं के लिए खासतौर पर रोज़गार के अवसर बढ़ाने का संकल्प लिया है।

कांग्रेस के यहां चल रहे महाधिवेशन में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा आज कृषि, रोजगार और गरीबी उन्मूलन पर पेश प्रस्ताव में किसानों की खुशहाली और समृद्धि को दोबारा वापस लाने का संकल्प लेते हुए 2009 की तर्ज पर किसानों का कर्ज माफ करने, काश्तकारों ,बटाईदारों और दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को ब्याज रहित कर्ज देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी।

प्रस्ताव में किसानों की उचित आय की गारंटी के लिए कृषि लागत एवं मूल्य आयोग द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की प्रक्रिया की समीक्षा करने और आदिवासियों के वन उत्पादों को भी एमएसपी के दायरे में लाने की बात कही गयी है।

प्रस्ताव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करके नयी बीमा योजना तैयार करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की गयी है ताकि इसका फायदा बीमा कंपनियों की बजाय किसानों को मिल सके। पार्टी ने किसानों और कृषि मजदूरों के सामाजिक कल्याण के लिए कृषि मजदूर कल्याण आयोग की स्थापना का भी इरादा व्यक्त किया गया।

 

Tags:    

Similar News