कांग्रेस ने मेघालय के लिए बनाई 12 सदस्यीय समिति

कांग्रेस ने मेघालय प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियों को तेज करने के लिए 12 सदस्यीय राजनीतिक समिति का गठन किया है;

Update: 2022-07-05 18:54 GMT

नयी दिल्ली,कांग्रेस ने मेघालय प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियों को तेज करने के लिए 12 सदस्यीय राजनीतिक समिति का गठन किया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बातया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समिति के गठन को मंजूरी दी है और समिति में शामिल सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने डॉ सेलस्टिन लिंगदोह को समिति का सन्वयक बनाया है। डॉ लिंगदोह के साथ अन्य सदस्यों में विसेंट एच पाला, देबराह सी मारक, पी एन सेइम, ए टी मोनडोल, अर वी लिंगदोह, श्रीमती एन तिंगकन, संजय दास, चार्ल्स मार्नगर, गेबरील वाहलंग तथा ईमलिंग लालू शामिल हैं।

Tags:    

Similar News