कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक का इस्तीफा

कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच इसके राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक रचित सेठ ने आज पद से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2019-07-11 15:00 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच इसके राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक रचित सेठ ने आज पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है।

इससे पहले सेठ ने ट्वीट किया कि 45 दिन बीत चुके हैं और मीडिया की अटकलों के बाद भी नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कोई संकेत नहीं है।

45 days have gone and apart from media loaded speculation, there is no sign of the new Congress President.

Karnataka & Goa developments depict that anarchy is creeping in where opportunists & power brokers are having the last laugh.

No point in blaming BJP, if fault within.

— Rachit Seth (@rachitseth) July 11, 2019


उन्होंने कहा, "कर्नाटक और गोवा के घटनाक्रम से पता चलता है कि अराजकता बढ़ रही है, जहां अवसरवादी और सत्ता के दलाल सफल हो रहे हैं। भाजपा को दोष देने का कोई मतलब नहीं है।"

बाद में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा जीवन व खून हमेशा उदार व प्रगतिशील भारत के काम आएगा और इंदिरा गांधी हमेशा मेरी प्रेरणा बनी रहेंगी।"


Full View

Tags:    

Similar News