कांग्रेस विधायक ने एनएचएआई के दफ्तर में ताला जडा़

छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) दफ्तर का घेराव करते हुए वहां ताला जड़ दिया;

Update: 2019-09-02 17:52 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) दफ्तर का घेराव करते हुए वहां ताला जड़ दिया। 

रायपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टाटीबंध चौराहे पर सडक़ दुर्घटना में लोगों की हो रही आकस्मिक मौत को लेकर पूर्व में उन्होने एनएचएआई के अफसरों से शिकायत करते हुए जल्द से जल्द वहां सडक़ों को सुधारने की मांग की थी।इसके बाद भी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नही दिया,जिससे दो दिन पूर्व फिर दो लोगो की जान चली गई।

जिसके विरोध में श्री उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ एनएचएआई के मुख्य गेट का घेराव करते हुए मुख्य गेट से कूदकर अंदर प्रवेश कर दफ्तर के दरवाजे पर ताला जड़ दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News