कांग्रेस विधायक डेविड नोंगरम की दिल का दौरा पड़ने से मौत

मेघालय के मावरिंग्कनेंग निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक डेविड नोंगरम का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया;

Update: 2021-02-03 05:50 GMT

शिलॉन्ग। मेघालय के मावरिंग्कनेंग निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक डेविड नोंगरम का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे।

श्री नोंगरम को सीने में दर्द की शिकायत पर तुरंत नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मावरिंग्कनेंग से दो बार विधायक रहे श्री नोंगरम दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं मेघालय के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चार्ल्स पिनग्रोप के पुत्र थे। वह पहली बार 2013 में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा जीत कर आये। बाद में 2018 में वह कांग्रेस में शामिल हो गये।

श्री नोंगरम ने 2018 में मावरिंग्कनेंग निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करायी।

Full View

Tags:    

Similar News