कांग्रेस ने गौरव गोगोई को मणिपुर-त्रिपुरा का प्रभारी बनाया
कांग्रेस ने सांसद गौरव गोगोई को मणिपुर और त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-08 00:09 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सांसद गौरव गोगोई को मणिपुर और त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि श्री गोगोई पश्चिम बंगाल तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्रभारी की जिम्मेदारी पहले की तरह संभालते रहेंगे।
श्री गोगोई को कांग्रेस अध्यक्ष ने यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
श्री वेणुगोपाल ने बताया कि वरिष्ठ नेता लुन्झिनो फ्लोरिओ पूर्वोत्तर के प्रभारी महासचिव के रूप में पहले की तरह काम करते रहेंगे।