हिंसा को रोकने में विफल रहने पर कांग्रेस का खट्टर पर निशाना
कांग्रेस ने हरियाणा के पंचकुला सहित राज्य के कई हिस्सों में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा को रोकने में विफल रहने पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर सीधा हमला किया;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने हरियाणा के पंचकुला सहित राज्य के कई हिस्सों में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा को रोकने में विफल रहने पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने अधिकतम सरकार और न्यूनतम शासन का नया उदाहरण पेश किया है।
कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिंदबरम ने कई ट्वीट करते हुए कहा है ‘प्रधानमंत्री मोदी के न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के नारे को श्री खट्टर ने पूरी तरह उलटते हुए ‘अधिकतम सरकार और न्यूनतम शासन’ का नया मंत्र दिया है।
’ चिंदबरम ने कहा कि गोरखपुर अस्पताल में हुई मौत,मुजफ्फर नगर रेल दुर्घटना तथा सिरसा-पंचकुला में हुई हिंसा भाजपा की प्रशासनिक क्षमता की कलई खोलती है। कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि गौरक्षकों द्वारा पीट पीट कर की जाने वाली हत्याएं, लव जिहाद, गोरखपुर में 71 बच्चाें की आक्सीजन नहीं मिलने पर मौत तथा हाल में पंचकुला में हुई हिंसा भाजपा सरकार के ‘न्यू इंडिया’ अौर ‘देश बदल रहा है ’ के नारों को परिभाषित करता है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि अगर खट्टर में थोड़ी भी नैतिकता बाकी है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की अदालत द्वारा कल यौन शोषण के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थकों ने हरियाणा के पंचकूला समेत राज्य के कई हिस्सों तथा पंजाब और दिल्ली में भी भारी उत्पात मचाया और इस दौरान तोड़ फोड और आगजनी की। हिंसक घटनाओं में अबतक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।