मध्यप्रदेश में बसपा और गोंडवाना पार्टी से गठबंधन के लिए प्रयासरत है कांग्रेस: कमलनाथ

 कांग्रेस मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में दलिताें एवं आदिवासियों के वोटों को लामबंद करने के लिए बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन करने का प्रयास कर रही है;

Update: 2018-07-22 14:53 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में दलिताें एवं आदिवासियों के वोटों को लामबंद करने के लिए बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन करने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज यहां संसदीय सौध में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान संवाददाताओं के सवालाें का जवाब देते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती से मध्यप्रदेश में गठबंधन को लेकर उनकी बातचीत चल रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भी संपर्क में है और चाहती है कि उसके साथ ही एक गठबंधन हो जाये। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में दलितों एवं आदिवासियों के वोट कांग्रेस के साथ ही रहेंगे। इन वर्गों में भारतीय जनता पार्टी की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों खासकर चंबल, बुन्देलखंड एवं विंध्य क्षेत्रों में करीब 45 सीटों पर बसपा का अच्छा आधार है। इसी प्रकार से गाेंडवाना गणतंत्र पार्टी का मंडला, शहडोल, कटनी, रायसेन, बालाघाट आदि क्षेत्राें में करीब 25 से 30 सीटों पर थोड़ा प्रभाव है। 

दो सौ तीस सदस्यों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव आगामी नवंबर में होने हैं। भाजपा 2003 से राज्य में सत्तारूढ़ है।

Full View

Tags:    

Similar News