मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र में कांग्रेस कर रही है अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार

मध्य प्रदेश विधानसभा का आगामी पांच दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है;

Update: 2018-06-24 15:26 GMT

भोपाल।  मध्य प्रदेश विधानसभा का आगामी पांच दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इस विशेष सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है जिसकी सूचना विधानसभाध्यक्ष को दी जा चुकी है। 

विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय सत्र में पांच बैठकें होंगी। इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना बनी हुई है। दोनों दलों के विधायकों की लगातार बैठकें हो रही हैं।

कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसका नोटिस नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह दे चुके हैं। 

विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा के अनुसार उन्हें नोटिस मिल चुका है और प्रस्ताव आएगा तो उसका परीक्षण कराया जाएगा। 

Tags:    

Similar News