कांग्रेस आत्महत्या कर रही है : कलिता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य भुवनेश्वर कलिता ने इस संबंध में पार्टी को लिखे पत्र में कहा कि वह व्हिप जारी करने की पार्टी के सलाह का पालन नहीं करेंगे;
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य भुवनेश्वर कलिता ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को लेकर पार्टी द्वारा व्हिप जारी किए जाने की सलाह पर सोमवार को कहा कि पार्टी की विचारधारा से लगता है कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है और वह इसमें भागीदार नहीं बनना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दिया है।
श्री कलिता ने इस संबंध में पार्टी को लिखे पत्र में कहा कि वह व्हिप जारी करने की पार्टी के सलाह का पालन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर व्हिप जारी करने के लिए कहा, जबकि सच्चाई यह है कि देश का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है और यह व्हिप देश की जनभावना के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि जहां तक अनुच्छेद 370 की बात है तो पंडित जवाहर लाल नेहरू ने स्वयं इसके विरोध में कहा था कि यह अनुच्छेद एक दिन घिसते-घिसते पूरी तरह से घिस जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व आज कांग्रेस को पूरी तरह से तबाह करने का काम कर रहा है। उनका मानना है कि अब इस पार्टी को तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता है।
श्री कलिता ने सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सभापति एम वेंकैया नायडु को अपना इस्तीफा भेज दिया, जिसे उन्होंने मंजूर भी कर लिया है।