एक देश एक चुनाव’ पर संसद में चर्चा कराए सरकार : कांग्रेस

‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल नहीं हुई;

Update: 2019-06-19 18:57 GMT

नई दिल्ली। ‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल नहीं हुई कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि ऐसे मुद्दे वास्तविक समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं और सरकार यदि इस मामले में वास्तव में गंभीर है तो उसे इस पर संसद में चर्चा करानी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था जैसे अनगिनत मुद्दे हैं और सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है और वह विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले सवालों को नजरअंदाज करती है। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने कई बार सरकार से चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम के साथ ही बडे स्तर पर वीवीपैट की मांग की है लेकिन कभी सरकार ने उसकी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष की मांग पर ध्यान नहीं देती है और ‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे को वह सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए उठा रही है। इस मुद्दे पर सरकार यदि वास्तव में गंभीर है तो उसे इसको लेकर संसद में चर्चा करानी चाहिए। मामले में सदन में चर्चा होगी तो कांग्रेस चर्चा में हिस्सा लेगी और अपना पक्ष रखेगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काे आमंत्रित किया गया था लेकिन सरकार कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले सवालों को नजरअंदाज करती है और उनका कोई जवाब नहीं देती है इसलिए श्री गांधी का इस तरह की बैठकों में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं रहता।

Full View

Tags:    

Similar News