कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है: तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के संदर्भ में आज कहा कि पार्टी भले ही गठबंधन की रणनीति बना रही हो;

Update: 2018-03-17 15:10 GMT

भोपाल।  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के संदर्भ में आज कहा कि पार्टी भले ही गठबंधन की रणनीति बना रही हो, पर वह अपना जनाधार खो चुकी है।  तोमर ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह बात कही। 

इसी संदर्भ में उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि उत्तरप्रदेश में पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वहां के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीरें लगीं थीं, अब वहां तस्वीरें बदल गई हैं, लोकसभा चुनाव तक ना जाने कितनी तस्वीरें बदलेंगीं। 

कांग्रेस में टिकट चाहने वाले प्रत्याशियों से 50 हजार रुपए का डीडी मंगवाए जाने पर पार्टी प्रभारी दीपक बावरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के विरोधाभासी बयानों पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है। 

होशंगाबाद जिले के बांद्राभान में आयोजित नदी महोत्सव के बारे में उन्होंने कहा कि जब-जब प्रकृति की बात होगी, तब-तब पूर्व केंद्रीय मंत्री और पर्यावरणविद् स्वर्गीय अनिल माधव दवे याद किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News