कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है : शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी उनकी खून की प्यासी है;

Update: 2018-09-03 22:57 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी उनकी खून की प्यासी है। जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर पथराव की घटना का जिक्र करते हुए शिवराज ने संवाददाताओं से कहा, "मैं प्रदेश की जनता की सेवा का संकल्प लिए हुआ हूं, मगर कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। मैं मर भी जाऊंगा तो दोबारा जन्म लेकर इसी प्रदेश में आऊंगा।"

रविवार की रात सीधी जिले के चुरहट में शिवराज के रथ पर हुए पथराव के बाद उनके तेवर आक्रामक हैं, वहीं चुरहट के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पथराव को कांग्रेस को बदनाम करने और सहानुभूति बटोरने के लिए भाजपा द्वारा जान-बूझकर रची गई एक साजिश करार दिया है। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News