कांग्रेस सरकार लायक विधायकों की संख्या साबित करे : गोवा भाजपा

भाजपा की गोवा इकाई ने बुधवार को विपक्षी कांग्रेस को चुनौती दी कि वह इस तटीय राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए अपने पास विधायकों की संख्या साबित करे;

Update: 2018-05-30 22:21 GMT

पणजी। भाजपा की गोवा इकाई ने बुधवार को विपक्षी कांग्रेस को चुनौती दी कि वह इस तटीय राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए अपने पास विधायकों की संख्या साबित करे। 

भाजपा ने गोवा में पूर्णकालिक मुख्यमंत्री की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के कांग्रेस के निर्णय को भी हास्यास्पद बताया। 

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर लंबे समय से अमेरिका के एक अस्पताल में आंत के कैंसर का इलाज करा रहे हैं।

भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाईक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कांग्रेस द्वारा राज्यपाल से गोवा में सरकार गठन का मौका देने की लगातार मांग करना गलत है। भाजपा उन्हें चुनौती देती है कि पहले वे सदन के अंदर या बाहर अपने विधायकों की संख्या साबित करें। उनके पास संख्या नहीं है।"

राष्ट्रपति से मुलाकात करने की कांग्रेस की योजना के संबंध में नाईक ने कहा, "यह हास्यास्पद है कि विपक्षी पार्टी इस मांग को लेकर राष्ट्रपति के पास जा रही है। हमारे मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई व्यवस्था के तहत सरकार बिल्कुल सही तरीके से काम कर रही है।"

पर्रिकर ने अमेरिका जाने से पहले एक मंत्रिमंडलीय सलाहकार समिति गठित की थी, जिसमें तीन मंत्री शामिल हैं। कांग्रेस इस समिति को असंवैधानिक बताती है और वह इस मामले को कोविंद के समक्ष उठाना चाहती है।

Full View

Tags:    

Similar News