सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में घात लगाकर नक्सलियों के द्वारा सैनिकों पर हमला किया गया /इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 26 जवानों की शहीद हो गए;
रायपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में घात लगाकर नक्सलियों के द्वारा सैनिकों पर हमला किया गया /इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 26 जवानों की शहीद हो गए। शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने जयस्तंभ चौक पर मोमबत्ती जलाकर नक्सली हमला में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने केंद्रीय रिजर्व बल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लगातार नक्सलियों के द्वारा आम जनजीवन को अस्तव्यस्त करने दहशत फैलाने अमानवीय हरकत किया जा रहा है जिसे रोकने में राज्य की भाजपा सरकार नकारा साबित हो चुका है।
उन्होंने नैतिकता के आधार पर नक्सली हमले के जिम्मेदारी लेते हुए रमन सिंह से इस्तीफे की मांग की । सैनिकों को श्रद्धांजलि देने कुलदीप जुनेजा,शोभा यादव, आनंद कुकरेजा,विमल गुप्ता सोमेन चटर्जी,शिव श्याम शुक्ला गोलू,लल्लू शर्मा,अमित शर्मा, राजेश बघेल,हेमंत कापडे,रामजी यादव सय्यद हुसैन,मुन्ना मिश्रा,पूजा देवांगन,अनामिका यदु,जबरा यादव प्रतिक साहू,बामरा जी,सूरज साहू ईशवरी नामदेव,देवेन्द्र साहू एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।