किसान महापंचायत में जुटेंगे कांग्रेसी दिग्गज
मध्यप्रदेश में किसानों के आंदोलन के बाद सक्रिय हुई कांग्रेस के दिग्गज भिंड जिले के लहार में सम्मेलन के अब बाद सीधी जिले के चुरहट में किसान महापंचायत में भी एक साथ दिखेंगे;
भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों के आंदोलन के बाद सक्रिय हुई कांग्रेस के दिग्गज भिंड जिले के लहार में सम्मेलन के अब बाद सीधी जिले के चुरहट में किसान महापंचायत में भी एक साथ दिखेंगे।
कांग्रेसी दिग्गजों ने सोमवार को ही लहार में एकजुटता का संदेश दिया है।
अब कल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के विधानसभा क्षेत्र चुरहट में होने वाली किसान महापंचायत में भी कई दिग्गज पहुंचेंगे।
इसमें श्री सिंह के साथ सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव आदि शामिल होंगे।
नेता प्रतिपक्ष कार्यालय से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम के बारे में श्री सिंह ने कहा कि भाजपा शासन के किसान विरोधी और मुख्यमंत्री की कथनी-करनी में अंतर से पूरे प्रदेश में जनता, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों और मजदूरों में व्यापक आक्रोश है।
इसके खिलाफ कांग्रेस ने संघर्ष करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में किसान महापंचायत आयोजित की जा रही है।
श्री सिंह ने कहा कि अब प्रदेश में भाजपा राज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लहार के बाद चुरहट में विंध्य की जमी से भाजपा सरकार के खिलाफ शंखनाद होगा।