कांग्रेस ने बंद को दिया समर्थन...

सीलिंग के विरोध में टैंक रोड़, करोल बाग में व्यापारियों ने आज एक दिन की भूख हड़ताल की और इसमें शिरकत करने पहुंचे अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा आपस में बुरी तरह से लड़ रहे हैं;

Update: 2018-01-31 00:36 GMT

नई दिल्ली। सीलिंग के विरोध में टैंक रोड़, करोल बाग में व्यापारियों ने आज एक दिन की भूख हड़ताल की और इसमें शिरकत करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा आपस में बुरी तरह से लड़ रहे हैं। कल पुलिस ने आप नेताओं पर लाठी चलाई तो आज भाजपानेताओं पर आप कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की, गाली गलौज कर दी। आखिर केंद्र अथवा राज्य सरकार अभी तक सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गईं इन व्यापारियों को राहत कैसे मिलेगी इस पर कोई भी नेता गंभीर नहीं है।

उन्होंने व्यापारियों को बताया कि किस प्रकार निगम गैर कानूनी तरीके से उनसे कन्वर्जन शुल्क वसूलने की आड़ में उनके व्यापारिक संस्थानों को सील कर रही है, जिसके कारण दिल्ली के 875000 व्यवसायिक संस्थान प्रभावित हो रहे हैं जिसमें 512000 के करीब दुकानें शामिल है।

अजय माकन ने व्यापारियों को सीलिंग न हो इसको लेकर कानून का हवाला देते हुए सुझाव दिए।

श्री माकन ने मानिटरिंग कमेटी से दिल्ली में सीलिंग को रुकवाने के लिए अपना कानूनी पक्ष रखने के लिए समय मांगा है और यदि मानिटरिंग कमेटी ने उनकी बात नही सुनी तो वे सर्वोच्च न्यायालय जाऐंगे।

दूसरी तरफ आज प्रदेश कार्यालय में दो, तीन फरवरी को दिल्ली के व्यापारियों द्वारा सीलिंग के खिलाफ  बुलाए गए बंद का समर्थन करने के पक्ष में एक बैठक बुलाई जिसमें पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री व विधायक, निगम पार्षद, पूर्व निगम पार्षद ब्लाक व जिला अध्यक्षों सहित सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। माकन ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली के व्यापारियों द्वारा सीलिंग के खिलाफ बुलाए गए बंद का समर्थन करेगी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लाक व जिला अध्यक्षों सहित अलग.अलग बाजारों में व्यापारियों का समर्थन करने ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाऐंगे। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से राहत दिलाने के लिए मुफ्त कानूनी सलाह देने के लिए टीम गठित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News