मप्र चुनाव अभियान समिति में पटवारी का कद बढ़ा कांग्रेस ने दिए संकेत

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कसावट और जमीनी जमावट में लगी हुई है और उन नेताओं का कद बढ़ाया जा रहा है जिनमें पार्टी को कुछ संभावनाएं नजर आ रही है।

Update: 2023-09-22 11:39 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कसावट और जमीनी जमावट में लगी हुई है और उन नेताओं का कद बढ़ाया जा रहा है जिनमें पार्टी को कुछ संभावनाएं नजर आ रही है।

इसी क्रम में पार्टी ने विधायक जीतू पटवारी को चुनाव अभ्ज्ञियान समिति का सह अध्यक्ष बनाकर उनका कद बढ़ाने का काम किया है।

कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति में जीतू पटवारी को चुनाव अभियान समिति का सह अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया गया है।

इस समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया हैं।

पार्टी ने पूर्व में भूरिया की अध्यक्षता में चुनाव अभियान समिति बनाई थी जिसमें कुल 34 लोगों को नामांकित किया गया था। इसमें पटवारी भी सदस्य थे मगर अब उन्हें सह अध्यक्ष बना दिया गया है।

इससे एक संकेत तो मिल ही रहा है कि पार्टी राज्य में अपनी तरह से जमावट करना चाह रहा है। इसी के तहत पूर्व में घोषित की गई समितियों में बदलाव कर रहा है।

Tags:    

Similar News