निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने गठित की टीम
निकाय चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय डेल्टा-एक पर हुई, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए।;
ग्रेटर नोएडा। निकाय चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय डेल्टा-एक पर हुई, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर सभी ने अपने-अपने विचार रखे। सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत से कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी निकाय चुनावों में पहले स्थान पर रहेगी।
सभी दलों को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस परचम लहराएगी। इस मिशन को पूरा करने के लिए एक मजबूत टीम तैयार की गई। इस अवसर पर सभी की सहमति से जिला स्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव समिति बनाई गई। जिले में एक नगरपालिका दादरी व पांच नगर पंचायत समितियों का गठन किया गया। इन सभी समितियों की देखरेख के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नागर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ता अपना बॉयोडाटा 21 अक्टूबर तक डेल्टा स्थित कार्यालय पर जमा कर सकते हैं। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में जिला स्तरीय चुनाव समिति प्रत्याशियों का चयन कर घोषणा करेगी।
इस अवसर पर पीता बर शर्मा, जगवीर विकल, समीर भाटी पूर्व विधायक, विरेन्द्र गुड्डू, फिरे सिंह नागर, सतीश शर्मा, हबीब खान, मनोज चौधरी, प्रवक्ता, अमन ठाकुर, मुकीम, आजाद मलिक, प्रकाश चन्द्र नागर, अशोक पंडित, देवेन्द्र भाटी, रघुराज भाटी, नीरज, यतेन्द्र कसाना आदि लोग मौजद रहे।