गठबंधन में असफल कांग्रेस अब भारत के 'बाहर' गठबंधन खोज रही: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अाज कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश में गठबंधन में असफल रही पार्टी अब भारत के 'बाहर' गठबंधन खोज रही है;

Update: 2018-09-25 16:15 GMT

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अाज कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश में गठबंधन में असफल रही पार्टी अब भारत के 'बाहर' गठबंधन खोज रही है। 

भोपाल : #KaryaKartaMahakumbh का सीधा प्रसारण। @narendramodi @AmitShah @ChouhanShivraj @BJP4MP https://t.co/jxYAHtjYpP

— BJP (@BJP4India) September 25, 2018


 

पीएम मोदी आज भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई की ओर से यहां आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदुस्तान में गठबंधन में सफल नहीं हो रही इसलिए बाहर खोज रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब बाहर के देश तय करेंगे कि भारत का प्रधानमंत्री कौन हो। 

देश पर बोझ है अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन वाली कांग्रेस : पीएम मोदी #KaryakartaMahakumbh pic.twitter.com/R7bbuK6s9o

— BJP (@BJP4India) September 25, 2018


 

इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता खो दी, पर क्या संतुलन भी खो दिया।

पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने पिछले दिनों ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से डरे हुए हैं। इस ट्वीट के बाद भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से 'कैंपेनिंग' हो रही है।

Full View

Tags:    

Similar News