कश्मीरी पंडितों की हत्या पर कांग्रेस ने जताया रोष

कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार पंडितों की हत्या हो रही है लेकिन मोदी सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम उठाने की बजाय आंख मूंद कर बैठी है;

Update: 2023-02-27 16:36 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार पंडितों की हत्या हो रही है लेकिन मोदी सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम उठाने की बजाय आंख मूंद कर बैठी है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा “कश्मीर में एक और कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी गई। घाटी में कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्या हो रही है और मोदी सरकार आंख मूंद कर बैठी है। यह सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में नाकाम रही.. और जब उन्होंने सुरक्षा की मांग की तो उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित भी किया।”

पार्टी ने आगे कहा “एक ओर कश्मीरी पंडितों की हत्या हो रही है, दूसरी ओर मोदी सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। जब घाटी में नौकरी करने वाले कश्मीरी पंडितों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की तो उनकी सैलरी रोक दी गई। मोदी सरकार का एजेंडा साफ है - आवाज़ उठाओगे तो कुचल दिए जाओगे।”

Full View

Tags:    

Similar News