जज लोया केस मामले में बेनकाब हुई कांग्रेस: योगी आदित्यनाथ
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जज बीएच लोया की मौत पर एसआईटी जांच की मांग को ख़ारिज किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है;
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जज बीएच लोया की मौत पर एसआईटी जांच की मांग को ख़ारिज किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
योगी ने कहा कांग्रेस बेनकाब हो गई है और उसे देशवासियों से माफी मांगना चाहिए।
लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जज लोया मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कांग्रेस की झूठ को उजागर कर दिया है। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने देश के लोगों में सरकार के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।”
The verdict in #JudgeLoya case has exposed the Congress once again. Rahul Gandhi should apologise to the people of the country. They have tried to create such an environment that develops negative emotions. in people for the govt. Welcome the decision of SC: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/rivzUZnLWZ