उप सभापति धर्म गौड़ा की खुदकुशी मामले की जांच की कांग्रेस ने की मांग
कर्नाटक विधान परिषद में प्रतिपक्ष ने नेता एस.आर. पाटिल ने उच्च सदन के उप सभापति धर्म गौड़ा की कथित खुदकुशी मामले की जांच कराने की मंगलवार को मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-29 18:14 GMT
बागलकोट। कर्नाटक विधान परिषद में प्रतिपक्ष ने नेता एस.आर. पाटिल ने उच्च सदन के उप सभापति धर्म गौड़ा की कथित खुदकुशी मामले की जांच कराने की मंगलवार को मांग की।
धर्म गौड़ा गौड़ा ने सोमवार की रात कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।श्री पाटिल ने संवाददाताओं से यहां कहा कि इस बात की जांच आवश्यक है कि सदन में हंगामा और हाथापाई के दौरान गौड़ा को सभापति की सीट पर बैठने के लिए किसने उकसाया था। उन्होंने कहा कि सभापति की मौजूदगी में उनके आसन पर उप सभापति बैठना गलत था और इन सभी के लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से धर्म गौड़ा गौड़ा की मौत को लेकर दी जा रही सूचनाएं भ्रम पैदा कर रही हैं। इसलिए, सरकार को संदेह को दूर करने के लिए घटना की जांच करानी चाहिए।