कांग्रेस ने बच्चों की मौत पर हाई कोर्ट से जांच कराने की मांग की

 कांग्रेस ने गुजरात के सबसे बडे अस्पताल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 24 घंटे में ही नौ बच्चों की मौत समेत कई बच्चों की मौत के मामलें में जांच रिपोर्ट में अस्पताल को क्लिन चिट दिये जाने पर प्रहार किया;

Update: 2017-10-31 13:09 GMT

अहमदाबाद।  कांग्रेस ने गुजरात के सबसे बडे अस्पताल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 24 घंटे में ही नौ बच्चों की मौत समेत कई बच्चों की मौत के मामलें में जांच रिपोर्ट में अस्पताल को क्लिन चिट दिये जाने पर प्रहार करते हुए इस मामले की हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार को इस आपराधिक लापरवाही के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

गोहिल ने कहा कि ऐसा लगता है कि गुजरात की भाजपा सरकार मासूम बच्चों की मौत में भी नंबर एक बनने के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से होड करना चाहती है। 

Tags:    

Similar News