कांग्रेस ने अपने कर्मियों पर आयकर छापों की निंदा की

कांग्रेस ने  अपने स्टाफ कर्मियों पर आयकर विभाग के छापों की निंदा की।;

Update: 2019-10-12 17:15 GMT

नई दिल्ली ।  कांग्रेस ने  अपने स्टाफ कर्मियों पर आयकर विभाग के छापों की निंदा की। पार्टी सूत्रों ने कहा कि उसके अकाउंट्स विभाग के पांच वेतनभोगी कर्मियों के यहां छापेमारी चल रही है।

छापेमारी दिल्ली के साथ-साथ कानपुर, कोच्चि और राजस्थान में चल रही है।

पार्टी ने इस पर हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने इन छापों की निंदा की है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भ्रष्टाचार में शामिल है और सरकार ने आर्थिक मंदी से ध्यान हटाने के लिए एआईसीसी स्टाफ को निशाना बनाया है।

शर्मा ने कहा कि यह ध्यान भटकाने की नीति है।

लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस के अकाउंट्स विभाग के प्रमुख के आवास पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी।


Full View

Tags:    

Similar News