कांग्रेस ने मोदी, शाह और शिवराज के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से नरेंद्र मोदी, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई;

Update: 2019-05-03 23:11 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल.कांताराव से मिलकर श्री मोदी, श्री शाह और श्री चौहान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी है।

शिकायत में बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक मई को होशंगाबाद जिले के इटारसी में एक आमसभा को संबोधित किया था। अपने संबोधन में उन्होंने एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके अलावा श्री शाह ने दो मई को ब्यावरा में एक सभा में अपने संबोधन में बार-बार सेना के नाम का जिक्र किया। सेना के नाम का उपयोग कर अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार किया, जबकि चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि राजनीतिक दल सेना के नाम का उपयोग नहीं कर सकते।

इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान के खिलाफ आज आचार संहिता के उल्लंघन की आठवीं शिकायत दर्ज कराई गयी। श्री चौहान कल सागर जिले के राहतगढ़ में थे। वहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा आपका एक वोट दो काम आएगा। एक से दिल्ली में सरकार बनेगी ,दूसरे से प्रदेश की सरकार गिरेगी।

Full View

Tags:    

Similar News