पांच बूथ पर पुनर्मतदान की मांग पर अड़े कांग्रेस प्रत्याशी त्रिपाठी का धरना जारी
रखंड के पलामू जिले में डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर के पांच बूथों पर पुर्नमतदान की मांग पड़ अड़े कांग्रेस प्रत्याशी के. एन. त्रिपाठी का अपने समर्थकों के साथ धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा;
डाल्टनगंज । झारखंड के पलामू जिले में डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर के पांच बूथों पर पुर्नमतदान की मांग पड़ अड़े कांग्रेस प्रत्याशी के. एन. त्रिपाठी का अपने समर्थकों के साथ धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
समाहरणालय के द्वारा पर त्रिपाठी एवं उनके समर्थकों के धरने को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले में प्रशासन के साथ साकारात्मक वार्ता नहीं हो पायी है। इस दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक को भेजकर श्री त्रिपाठी को मनवाने का प्रयास किया गया लेकिन वार्ता असफल रही।
कांग्रेसी प्रत्याशी त्रिपाठी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रभाव में आकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान के दिन कोशियारा के जिन बूथों पर भाजपा प्रत्याशी के जाति के समर्थकों द्वारा उन्हें जाने से रोका गया और उनके साथ मारपीट तथा अभद्र व्यवहार किया गया, उन बूथों पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गये थे।