कांग्रेस सोमवार को घोषित कर सकती है छत्तीसगढ़ प्रत्याशी

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने छत्तीसगढ़ की अधिकांश सीटों के लिए 2-2 नामों का पैनल तैयार किया है,जबकि कुछ सीटों पर 1 नाम तय किया गया है

Update: 2019-03-09 00:12 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने छत्तीसगढ़ की अधिकांश सीटों के लिए 2-2 नामों का पैनल तैयार किया है,जबकि कुछ सीटों पर 1 नाम तय किया गया है। शुक्रवार को पार्टी के वाररूम 15, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड पर हुई बैठक में पार्टी के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक 11 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होने वाली है, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित हो सकते हैं। ध्यान रहे कि एक दिन पहले ही दिल्ली में प्रदेश चुनाव समिति ने सभी सीटों के 2, 3 और 4 नामों के पैनल तैयार किए थे।

सूत्रों के मुताबिक कोरबा से ज्योत्सना महंत का नाम तकरीबन तय हो गया है, जबकि महासमुंद से भवानी शंकर शुक्ला, अग्नि चंद्राकर और गुरूमुख सिंह होरा के नाम हैं। दुर्ग से राज्य सरकार के मंत्री ताम्र ध्वज साहू और प्रतिमा चंद्रा का नाम शामिल किया गया है। साहू ने इस बार अपने पुत्र के लिए टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी चाहती है कि वे स्वयं ही चुनाव लड़ें। पिछली बार साहू ही राज्य से कांग्रेस के इकलौते सांसद थे।

रायपुर से प्रमोद दुबे, गिरीश देवांगन व किरणमयी नायक, जबकि राजनंदगांव से जितेंद्र मुदलियार व कमलेश्ववर वर्मा के नामों की चर्चा है। बिलासपुर में वाणी राव और अटल श्रीवास्तव के साथ एक और नाम शामिल गया है। इसी तरह बस्तर,कांकेर, सरगुजा व रायगढ आदि सीटों के लिए भी 2-2 नामों का पैनल बनाया गया है।  पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों बताया कि छत्तीसगढ़ में पुराने दिग्गजों के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं को भी टिकट दिया जाएगा। 

वैसे टिकट की लाईन में लगे कुछ नेताओं ने पिछले दो दिनों से दिल्ली में अपना डेरा-डंडा जमा रखा है। वे कांग्रेस के आला नेताओं के घरों का चक्कर काटते नजर आ रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News