सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस ने कहा- पार्टी को सोनिया गांधी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा
देश के पांच विधानसभा वाले राज्यों में करारी शिकस्त के बाद रविवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सभी नेताओं ने आलाकमान के सामने अपनी अपनी बात रखी;
नई दिल्ली। देश के पांच विधानसभा वाले राज्यों में करारी शिकस्त के बाद रविवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सभी नेताओं ने आलाकमान के सामने अपनी अपनी बात रखी। वहीं नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वह आगे भी पार्टी का नेतृत्व करती रहें और पार्टी में व्यापक संगठनात्मक बदलाव करें। कांग्रेस की यह बैठक करीब पांच घंटे तक चली, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संसद के इस सत्र के ठीक बाद पार्टी एक व्यापक चिंतन शिविर बुलाएगी, जिसमें भविष्य की रणनीति पर व्यापक चर्चा होगी और आगे का रोडमैप तय होगा। इस बारे में इसी माह के अंदर कांग्रेस कार्यसमिति के एक और बैठक भी बुलाई जाएगी।
रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से कहा, "इस बैठक में लगभग सभी नेताओं ने बड़े खुले मन से अपने-अपने विचार रखे, खुले मन से चर्चा हुई। जहां-जहां हमारी कमियां हैं और जहां-जहां हमारी ताकत है, उन सब पर गहन चिंतन किया गया। खुले मन से और साफ दिल से उस पर चर्चा हुई।"
उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी भविष्य में होने वाले 2022 और 2023 के राज्यों के चुनाव एवं 2024 के लोकसभा व राज्यों के चुनाव की चुनौतियों से मुस्तैदी से निपटने के लिए तत्परता से हर तैयारी करेगी।"
कांग्रेस पार्टी ने यह भी माना है कि अपनी रणनीति में खामियों के चलते वह जहां चार राज्यों में भाजपा सरकारों के कुशासन को प्रभावी ढंग से उजागर नहीं कर पाई, वहीं पंजाब में नेतृत्व बदलाव के बाद मिले सीमित समय में सत्ता विरोधी लहर पर काबू नहीं पाया जा सका।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि इस स्थिती के लिए गांधी ज़िम्मेदार हैं। अगर आप सभी को यही लगता है तो हम संगठन की कामयाबी और मज़बूती सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। कोई भी त्याग. सुरजेवाला ने बताया कि बैठक में सोनिया गांधी के नेतृत्व में पुन:पुष्टी की और उनसे निवेदन किया कि वो आगे पार्टी का नेतृत्व करें और संगठनात्मक बदलाव करें।