बंसल के संविधान से ‘इंडिया’ शब्द हटाने संबंधी बयान पर कांग्रेस का प्रहार
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने स्थानीय भाजपा सांसद नरेश बंसल द्वारा राज्यसभा में भारतीय संविधान से ‘इंडिया’ शब्द को हटाने सम्बन्धी दिए गए प्रस्ताव और फिर तत्संबंधित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है;
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद नरेश बंसल द्वारा राज्यसभा में भारतीय संविधान से ‘इंडिया’ शब्द को हटाने सम्बन्धी दिए गए प्रस्ताव और फिर तत्संबंधित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
श्री माहरा ने शनिवार को दावा किया कि 18 जुलाई को कर्नाटक में हुई विपक्षी दलों की बैठक और विपक्षी एकता को ‘इंडिया’ नाम दिए जाने से भाजपा बुरी तरह घबराई और बौखलाई हुई है। उन्होंने श्री बंसल के बयान को भाजपा, आरएसएस की सोची समझी रणनीति के तहत दिया गया बताया। उन्होंने कहा कि इस विचारधारा ने कभी भी भारतीय संविधान का सम्मान नहीं किया।
श्री माहरा ने कहा कि जिस शब्द से भाजपाई असहज हैं, उनकी ही सरकार ने बीते सालों में स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, खेलो इंडिया, डिजिटल इंडिया, शाइनिंग इंडिया जैसे कई अभियान और योजनाएं शुरु की हैं। वे खुद को बीजेपी फॉर इंडिया लिखते हैं और यही भाजपा का दोहरा चरित्र है। उन्होंने कहा कि हम जीतेजी इस संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे। उन्होंने आह्वान किया कि इस लड़ाई में भारतीय संविधान में विश्वास रखने वाले समस्त देशवासियों, राजनीतिक दलों एवं समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर ऐसी विचारधारा से लड़ना होगा और हमें मिलकर संविधान की रक्षा करनी होगी।