रूपये की गिरावट को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपये के मूल्य में जबरदस्त गिरावट को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब एक डॉलर की कीमत 70 रूपये के करीब;
नयी दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपये के मूल्य में जबरदस्त गिरावट को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब एक डॉलर की कीमत 70 रूपये के करीब पहुंच गयी।
कांग्रेस ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउन्ट पर लिखा, “ मोदीजी ने अंतत: वह कर दिखाया , जो हमने 70 सालों में नहीं किया।”
Modiji finally managed to do something that we couldn't do in 70 years. pic.twitter.com/jCFH79YrCQ
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया , “ भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब एक डॉलर की कीमत 69.93 पर पहुंच गयी।”
70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गिरा रूपया !
70 वर्ष का नित नया राग आलापने वाले मोदी जी ने 70 साल में जो नहीं हुआ
वो कर दिखाया !
लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान,
गिरता रुपया,बोलिये मोदी जी,
अब कौन गिरा रहा है, देश का मान? #Rupee pic.twitter.com/VKGQfBwmFq
सुरजेवाला ने कहा, “ जिस तरह रूपये के मूल्य में गिरावट आ रही है , देश विश्व व्यापार में बने रहने के लिए सक्षम नहीं होगा। यह आर्थिक कारणों से नहीं हुआ है , बल्कि आपकी भ्रष्ट राजनीति इसकी वजह है।”