कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया पयर्वेक्षक नियुक्त किए
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश और तेलंगाना में आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-22 13:52 GMT
नयी दिल्ली । कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश और तेलंगाना में आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
अखिल भारत कांग्रेस समिति के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यहां बताया कि पार्टी ने इन राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मीडिया समन्वय के लिए मीडिया पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं।
उन्होंने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी छत्तीसगढ़ के लिए मीडिया पर्यवेक्षक होंगे। वहीं सुश्री सुप्रिया सुनेत मध्य प्रदेश और डॉ. अजय कुमार तेलंगाना में यह दायित्व संभालेंगे।