कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़, गुजरात में उम्मीदवारों की घोषणा की
सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को कृष्ण कुमार द्रुव को छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-13 00:05 GMT
नई दिल्ली। सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को कृष्ण कुमार द्रुव को छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। कांग्रेस ने गुजरात में भी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
शांतिलाल संघानी को अब्दसा, मोरबी से जयंती लाल पटेल, धारी से सुरेश एम कोटडिया, गधदा से मोहनभाई सोलंकी और कर्जन से कीर्ति सिंह जडेजा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई थी। उनके बेटे अमित जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार के रूप में सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
.