कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 और उम्मीदवार किए घोषित
कांग्रेस ने सोमवार रात को लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच और उम्मीदवार घोषित कर दिए
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार रात को लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच और उम्मीदवार घोषित कर दिए।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा जारी पार्टी उम्मीदवारों की 11 वीं सूची में छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से श्रीमती ज्योत्सना महंत और दुर्ग से श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया गया है।
Congress Central Election Committee announces the eleventh list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha pic.twitter.com/40nKP1BlXd
पार्टी ने आज दिन में 26 उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी की थी। इसके साथ ही कांग्रेस ने अब तक लोकसभा चुनावों के लिए अपने 258 उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।
पार्टी ने गोवा उत्तर से से गिरीश चोडानकर, गोवा दक्षिण से फ्रांसिस्को सरदिन्हा और दमन एंव दीव से केतन पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है।
श्रीमती महंत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चरण दास महंत की पत्नी है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से नौ सीटों के लिए कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।