कांग्रेस और जेडीएस के नेता राज्यपाल से मिले, सौंपी चिट्ठी
विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद जेडीएस के नेता कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता परमेश्वर कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई से मिले और उन्होंने विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-16 18:08 GMT
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद जेडीएस के नेता कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता परमेश्वर कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई से मिले और उन्होंने विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी।
राज्यपाल से मिलने के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि हमने जरूरी दस्तावेज जमा किए हैं जो दिखाते हैं कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्याएं है और उन्होंने वादा किया है कि वह संविधान के अनुसार विचार करेंगे।
राजभवन के सामने जेडीएस के विधायक नारेबाजी कर रहे है।
आपको बता दें कि जेडीएस ने सभी 38 विधायकों के साथ होने का दावा किया है।