कोविड पर व्याख्यान का आयोजन

स्थानीय शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को लेकर कोविड.19 विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया;

Update: 2021-03-12 09:15 GMT

महासमुंद। स्थानीय शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को लेकर कोविड19 विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ सर्वेश दुबे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुष  महासमुंद रहे।

डॉक्टर दुबे  ने कोविड.19 के दौरान आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपाय पर विस्तृत चर्चा की एवं शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले भोज्य पदार्थों की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के कार्यक्रम आयु संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत किया  किया गया।

कार्यक्रम में  संस्था के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन,  रेड क्रास प्रभारी डॉ स्वेतलाना नागल, वीके साहू एवं महाविद्यालय की छात्राएं सम्मिलित हुई।

Full View

Tags:    

Similar News