सिख कर्मचारी को पगड़ी उतारने पर मजबूर करने की निंदा
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी पर एक हवाई कंपनी की एक महिला अधिकारी की ओर से वहां काम करने वाले सिख युवक को;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-02 18:49 GMT
अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी पर एक हवाई कंपनी की एक महिला अधिकारी की ओर से वहां काम करने वाले सिख युवक को पगड़ी उतारने और बाल कटवाने के लिए मजबूर करने की सख़्त शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरु साहब के सिद्धांतों के विरुद्ध कार्यवाही किसी तरह भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
उन्होंने एयरपोर्ट अथार्टी से माँग की कि इस मामले को गंभीरता से लें और दोषी महिला के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही करें।