सात दिवसीय योग प्रदर्शन व प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने के लिए सात दिवसीय नि:शुल्क योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2017-10-09 15:53 GMT

कुरुद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने अजय चन्द्राकर, स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन में संचालनालय (आयुष) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के 1000 ग्रामों में जिसमें से जिला धमतरी में सांसद आदर्श ग्राम-चर्रा, विधायक आदर्श ग्राम परखंदा, विधायक आदर्श ग्राम रूद्री, विधायक आदर्श ग्राम उमरगांव सहित कुरूद विधानसभा क्षेत्र के 159 ग्रामों में 2 से 8 अक्टूबर  तक सात दिवसीय नि:शुल्क योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के प्रशिक्षित योगाचार्यों के निर्देशन में आयोजित किया गया।

रविवार को इस सात दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ जिसमें प्रथम दिवस 15813 द्वितीय दिवस 14538 तृतीय दिवस 16632 चतुर्थ दिवस 16849 पंचम दिवस 15824 षष्ठम दिवस 16249 एवं सप्तम दिवस 16832 लोगो ने योग शिविर में भाग लिया। इस प्रकार पूरे कुरुद विधानसभा के ग्रामों में एक लाख तेईस हजार सात सौ बत्तीस लोगों ने योग शिविर का लाभ उठाया। समापन दिवस पर ग्राम सरपंचो द्वारा योगाचार्यों को सम्मानित कर आमजनों को अपने जीवनशैली में योग को अपनाने की अपील करते हुए समारोहपूर्वक योग शिविर का समापन किया गया।

कुरूद नगर में योग शिविर समापन में रविकांत चन्द्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद, श्रीमति पूर्णिमा साहू जनपद अध्यक्ष कुरूद, निरंजन सिन्हा प्रदेश मंत्री भाजपा, शिवप्रताप ठाकुर, तिलोक जैन, मोहन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, लक्ष्मण दास बजाज, सुभाष अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी कुरूद एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी अहमद खान, नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार चन्द्राकर एवं आयुष विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में अतिथियों का सम्मान करते हुए समारोहपूर्वक योग शिविर के समापन का कार्यक्रम सम्पादित किया गया। उक्त अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री ब्रम्हानंद सरस्वती जी का अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल से सम्मान कर एक स्वर से आमजनता को योग को अपनाने हेतु निवेदन किया गया। डॉ. प्रवीण कुमार चन्द्राकर द्वारा समस्त अतिथियों का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया।

Tags:    

Similar News