म्यांमार में धार्मिक स्वतंत्रता पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमे से चिंतित: अमेरिका
अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक के दौरान धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर म्यांमार हकलाम सैमसन पर मुकदमा चला सकता है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-06 09:57 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक के दौरान धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर म्यांमार हकलाम सैमसन पर मुकदमा चला सकता है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागुस ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
सुश्री ओर्टागुस ने कहा, “ धार्मिक स्वतंत्रता और म्यांमार में जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के लोगों के अधिकारों के बारे टिप्पणी को लेकर हकलाम सैमसन के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज करने से हम गंभीर रूप से चिंतित हैं।”
गौरतलब है कि जुलाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान श्री सैमसन ने उन्हें बताया था कि म्यांमार की सैन्य सरकार अल्पसंख्यक जातीय समूहों का दमन कर रही है।