14वें वित्त मद की राशि के आहरण पर लगी रोक
सक्ती ! विकासखंड सक्ती के अंतर्गत आने वाले सभी 71 ग्राम पंचायतों में चौदहवें वित्त की राशि ग्रामीण विकास के लिए आवंटित की गई है ।;
जपं कार्यालय पर कमीशन वसूली का आरोप
सक्ती ! विकासखंड सक्ती के अंतर्गत आने वाले सभी 71 ग्राम पंचायतों में चौदहवें वित्त की राशि ग्रामीण विकास के लिए आवंटित की गई है । इसी राशि के आहरण पर रोक लगा कर जनपद पंचायत कार्यालय में कमीशन वसूली के नए तरीके अपना रही है।
ज्ञात हो कि लंबे समय से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के लिए मूलभूत की राशि एवं 14 वें वित्त की राशि आबंटित होने की प्रतीक्षा ग्राम पंचायत के सरपंच कर रहे थे। वही जब सरपंचों के खाते में यह राशि डाली गई तब ग्राम पंचायतों में उत्साह का माहौल देखा गया लेकिन जैसे ही ग्रामीण विकास के लिए कार्य योजना बनाकर राशि आहरण का प्रयास ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों के द्वारा किया गया तब इसमें अड़चने प्रारंभ हो गई। सरपंचों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ग्रामीण विकास के लिए 14 वें वित्त की राशि आहरण बैंक से करने का प्रयास किया गया तब बैंक के अधिकारी ने कहा कि राशि आहरण नहीं हो सकती। राशि आहरण के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सहमति आवश्यक है। वही सरपंच सचिव जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती के पास राशि आहरण के लिए सहमति चाहिए तब उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा ग्रामीण विकास के लिए राशि आहरण करने में लगी रोक को लेकर एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया है। सूत्रों की माने तो जनपद कार्यलय के द्वारा राशि आहरण की सहमति के एवज में कमीशन की राशि वसूल करने की बातें सामने आ रही है। कुछ लोगों का मानना है कि कई ग्राम पंचायतों के द्वारा राशि आहरण की गई उस पर जनपद कार्यालय में भेंट चढ़ाना पड़ा है।
विकास कार्य अवरुद्ध
चौदहवें वित्त की राशि के आहरण पर रोक लगने से ग्राम पंचायतों में कई छोटे-बड़े विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। वही अब यह भी खबर आ रही है कि कुछ सरपंचों ने कमीशन की राशि नहीं देने एवं इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कर रहे हैं।
अनुशंसा के बाद हो भुगतान
जनपद पंचायत सक्ती का मौखिक आदेश है कि उन्ही पंचायत को 14 वें वित्त की राशि का भुगतान किया जाये, जिनके प्रस्ताव में जनपद पंचायत सक्ती का अनुशंसा हो।
अभिषेक मोनाहन
शाखा प्रबंधक
एक्सिस बैंक सक्ती
अनुशंसा की आवश्यकता नहीं
14 वित्त की राशि आहरण के लिये जनपद पंचयात सक्ती की अनुशंसा की आवश्यकता नहीं है इसके आहरण में किसी प्रकार का रोक नहीं लगाई गई है ।
एस.एस. पोयाम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत सक्ती