शिविर में अतिक्रमण की शिकायत तुरंत कार्रवाई कर हटाया गया
छुरिया ब्लॉक के बुचाटोला में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने एसडीएम डोंगरगांव अनिल बाजपेयी से ग्राम बुचाटोला में 9 एकड़ सरकारी जमीन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की शिकायत की;
राजनांदगांव। छुरिया ब्लॉक के बुचाटोला में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने एसडीएम डोंगरगांव अनिल बाजपेयी से ग्राम बुचाटोला में 9 एकड़ सरकारी जमीन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की शिकायत की। श्री बाजपेयी ने इस संबंध में सरपंच से जानकारी ली, लेकिन सरपंच ने इसपर अनभिज्ञता जाहिर की। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन को घेरा जा रहा है।
इसके पश्चात एसडीएम ने वन विभाग के रेंजर से इस बारे में जानकारी ली। रेंजर ने बताया कि वन विभाग द्वारा किसी तरह का काम नहीं किया जा रहा है। इसके पश्चात एसडीएम ने नायब तहसीलदार छुरिया और थाना प्रभारी को बुलाकर शिविर समाप्त होने के पहले अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
मौके पर पहुंचने पर अतिक्रमण कर रहे अरूण मित्तल ने बताया कि सरपंच की सहमति से वृक्षारोपण के लिए तार घेरा जा रहा है, जबकि सरपंच ने शिविर में इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की थी।
इसके पश्चात राजस्व अमले ने अतिक्रमण हटाया और शिविर में इसकी जानकारी एसडीएम को दी। कलेक्टर भीम सिंह ने इस त्वरित कार्रवाई पर आज विकासखंड डोंगरगांव के ग्राम बड़गांवचारभाठा में आयोजित शिविर में श्री बाजपेयी एवं उनके नेतृत्व में काम कर रहे प्रशासनिक दस्ते की प्रशंसा की।