मवेशी बाजार में अवैध वसूली की शिकायत

 छत्तीसगढ़ की वर्तमान जिला बिलासपुर से महज 25 किलोमीटर दूर रतनपुर के शनिचरी में अंग्रेजों के जमाने का मवेशी बाजार है;

Update: 2018-05-21 12:28 GMT

रतनपुर।  छत्तीसगढ़ की वर्तमान जिला बिलासपुर से महज 25 किलोमीटर दूर रतनपुर के शनिचरी में अंग्रेजों के जमाने का मवेशी बाजार है। यह बाजार 200 साल पुराना है।

यहां आज भी दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग शनिवार को मवेशी लेकर खरीदी बिक्री के लिए आते हैं जहां पर किसानों से ठेकेदार मवेशी बाजार शुल्क के नाम पर नीयत दर से कई गुना रकम की अवैध वसूली करता है जिसकी जानकारी नगर पालिका रतनपुर को भी है मगर वह इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते किसानों से खुलेआम लूट चल रहा है।

किसान ठेकेदार के गुर्गों के इस अवैध वसूली से काफी परेशान है जिसके चलते यह बाजार धीरे-धीरे अपना अस्तित्व भी खोता जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की जिला बिलासपुर से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर रतनपुर का शनिचरी मवेशी बाजार स्थित है।  जहाँ पर  अंग्रेजों के जमाने से मवेशी बाजार लगता है। यह बाजार 200 साल पुराना है। यहां आज भी दूर.दूर से बड़ी संख्या में लोग शनिवार को मवेशी खरीदने व बेचने आते हैं।

एक जमाने में रतनपुर मवेशी बाजार में हाथी, घोड़ा, गधा, बकरी से लेकर कृषि कार्य में काम आने वाले बैल, भैंस व गाय आदि की खरीदी.बिक्री होती थी। आज भी इस बाजार का बड़ा महत्व है। यहां के बाजार में बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कवर्धा आदि जिले के किसान बड़ी संख्या में मवेशी खरीदने व बेचने आते हैं।जहाँ पर मवेशी बाजार  ठेकेदार के गुर्गे के द्वारा 100 रुपये  की रसीद देकर 400 से 600 रुपये की किसानों से अवैध वसूली किया जा रहा है।

रैन बसेरा शौचालय नहीं 
सुरेश सूर्यवंशी लोरमी ने कहा कि यहां एक रैनबसेरा बन जाए तो मवेशी बेचने आने वालों को सुविधा होगी। नगर पालिका रतनपुर के पार्षद कन्हैया यादव ने कहा कि यहां रैनबसेरा व शौचालय बनाने की जरूरत है। इसके लिए प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जाएगा।

ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं
कांग्रेस नेता मवेशी बाजार का ठेकेदार है जो कि वर्तमान में कोटा विधानसभा से विधायक पद का दावेदारी भी कर रहा है जिसकी पहुंच काफी ऊपर तक है इस कारण नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी मवेशी बाजार के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा किसानों से  अवैध वसूली की जा रही है ।

ठेका निरस्त किया जाएगा 
शनिचरी मवेशी बाजार में अवैध वसूली की शिकायत आने पर मामले में जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा यदि शिकायत सही मिलती है तो ठेका निरस्त किया जाएगा ।

होरी सिंह ठाकुर 
मुख्य नगरपालिका अधिकारी रतनपुर
कानूनी कार्रवाई की जाएगी 
प्रति नग मवेशी 150 की रसीद काटा जा सकता है वही प्रति जोड़ी  ठेकेदार 300 रुपये वसूली कर सकता है यदि वह 400 से 600 रुपये वसूली कर रहा है तो निरीक्षण कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । 
कन्हैया निर्मलकर 
राजस्व उप निरीक्षक नगर पालिका रतनपुर 

Tags:    

Similar News