दयाल सिंह कॉलेज नाम बदलने के मामले में पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने का मामला अब तूल पकडऩे लगा है;

Update: 2017-11-21 00:13 GMT

नई दिल्ली। दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने का मामला अब तूल पकडऩे लगा है और भाजपा-अकाली विधायक व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेता तो आज दयाल सिंह कालेज ट्रस्ट सोसायटी के खिलाफ  पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। शिकायत में कालेज का नाम बदलने के खिलाफ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व नाम को दोबारा दयाल सिंह करने की मांग की गई है।

लोधी रोड, पुलिस थाना में दर्ज करवाई शिकायत में विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ट्रस्ट की नियमावली में स्पष्टलिखा है कि इस संस्था को दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ  से संभालने के बाद इसका नाम दयाल सिंह कालेज ही रहेगा। उन्होंने कहा कि गवर्निंग बॉडी ने नाम बदली के मामले पर जो मत स्वीकृत किया है वह गंभीर गैर कानूनी, गैर संवैधानिक और गैर अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि कहीं भी ऐसे हालात पैदा नहीं हुए कि कालेज का नाम बदलना पड़े। उन्होने कहा कि गवर्निंग बॉडी की यह कार्रवाई न सिर्फ  गैरकानून्नी है बल्कि इस के साथ भारत में और विदेशों में बसें लोगों को पीड़ा दी है। उन्होने सवाल किया कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।

 

Full View

Tags:    

Similar News