कांग्रेस नेताओं के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कूट रचित विडियो ट्विटर पर पोस्ट करने सहित अन्य मामले को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है;

Update: 2020-10-18 03:33 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कूट रचित विडियो ट्विटर पर पोस्ट करने सहित अन्य मामले को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के उपसंयोजक भगवानदास सबनानी सहित पार्टी के अन्य कई नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा अपनी फेसबुक पोस्ट पर भाजपा उम्मीदवारों के संबंध में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चुनाव प्रचार के लिए फेसबुक पोस्ट में देवी-देवताओं के चित्र पोस्ट किए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

इन शिकायतों को लेकर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायत सौंपकर कांग्रेस पार्टी तथा दिग्विजयसिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की।
नाग

Full View

Tags:    

Similar News