टेनिस में खेले गए एकल फाइनल मुकाबले
योजम्स एनसीआर ओपन टेनिस चैम्पियनशिप 2018 में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए;
नोएडा। योजम्स एनसीआर ओपन टेनिस चैम्पियनशिप 2018 में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने 8 श्रेणियों में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता आर्यन टेनिस अकादमी, शंकर स्पेशल स्कूल में खेली गई थी। प्रतियोगिता में बॉयज एकल अंडर-14 में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के आराध्या गोयल ने के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल के वेदांत सिंघल को 5-1 हराया। वही ग्रेटर वैली स्कूल के अर्जुन पसरीचा ने शनू मौर्य इंग्राम को 5-3 से हराया । लड़कों के एकल अंडर-14 फाइनल में ग्रेटर वैली स्कूल के अर्जुन पसरीचा ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के आराध्या गोयल को 6-2 पराजित किया।
गर्ल्स अंडर-14 के एकल फाइनल के तहत इंग्राम इंटर कॉलेज के शिवानी मौर्य ने डीएलएफ पब्लिक स्कूल के मनाशी को 6-3 से, फादर एनल स्कूल के मारीयाम सीरज ने रयान इंटरनेशनल स्कूल के सातक्षी को 5-4 से हरया। गर्ल्स अंडर-12 का सेमीफाइनल डीएलएफ पब्लिक स्कूल के तुशार राउतेला को 4-1 से अमिता इंटरनेशनल स्कूल के अर्नाव कौल और दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस के प्रियजन पर 4-1 से खेतान के स्कूल के कार्तिकेय त्यागी ने जीता।
लड़कों के अंडर- 12 फाइनल में डीएलएफ पब्लिक स्कूल के तुषार राउतेला खेतान इस्कूल के कार्तिकेय त्यागी को 5-2 से हरया। लड़कियों के अंडर- अंडर 12 सेमी फाइनल में रयान इंटरनेशनल के शताक्षी ने अदिती पांडे को 4-0 से हरा दिया और रा•ााग्य विद्यालय की कशिश गिरि ने रियान इंटरनेशनल के वर्धा तोमर को 4-1 से जीत लिया।
लड़कियों की एकल अंडर-12 फाइनल में रयान इंटरनेशनल स्कूल की सताक्षी ने रामग्या स्कूल की कशिश गिरी से 5-0 से जीत दर्ज की।